1
HamariChoupal,19,08,2025
भराड़ीसैंण, गैरसैण : `उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से भराड़ीसैंण गैरसैण में शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से सदन में हंगामा किया। आज से गैरसैण में शुरू हुए विधानसभा सत्र में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष ने सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू कर दिया, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 12 बजे 30 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। जिसके बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षी दलों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की और नियम 310 के तहत सवाल उठाए । सदन के भीतर विपक्षी दल नारेबाजी करने लगे जिसके चलते कार्यवाही स्थगित बाधित हो गई हुई और स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष की मांग है कि सरकार कानून व्यवस्था के सवाल पर तुरंत चर्चा करें। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।