Hamarichoupal,10,08,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल ) देहरादून के शिमला बायपास रोड स्थित बड़ोंवाला शराब की दुकान पर बीयर की बोतल पर ₹10 की ओवररेटिंग का खेल खुलेआम जारी है। हमारी चौपाल ने अन्य शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की लूट के इस मामले को कई बार अखबार में उजागर किया, लेकिन नतीजा शून्य—न ओवररेटिंग रुकी, न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों का सवाल है—आखिर जिले के आबकारी अधिकारी कहां हैं? जिलाधिकारी महोदय के सख्त आदेशों के बावजूद दुकान मालिकों का यह मनमाना रवैया यही संकेत देता है कि उनके सर पर किसी न किसी “ऊपर वाले” का हाथ है—चाहे वह आबकारी विभाग के अफसर हों या कोई सफेदपोश संरक्षक।
एक ग्राहक ने बीयर की बोतल खरीदने के बाद यूपीआई पेमेंट की रसीद हमारी चौपाल को प्रमाण स्वरूप भेजी है, जो इस अवैध वसूली का पुख्ता सबूत है। सवाल साफ है—जब जनता के पास सबूत मौजूद हैं तो आखिर आबकारी विभाग कब जागेगा? क्या सरकार और जिम्मेदार अधिकारी कब तक चुप रहेंगे, जब तक यह लूट आम जन की जेब को पूरी तरह खाली नहीं कर देती?