ऋषिकेश,17,12,2025
रेनू शर्मा
ऋषिकेश। स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर ऋषिकेश परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ढालवाला टिहरी गढ़वाल के लगभग 465 स्वयंसेवी एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इसके पश्चात सभी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
मुख्य अतिथि एम. एस. रावत निदेशक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन का आधार है। इसकी स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा, संस्कार और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करते हैं।
विशिष्ट अतिथि अनिल कुकरेती बार टैक्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने गंगा स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया और नागरिक सहभागिता पर बल दिया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री नगर समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ऋषिकेश सहित कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, धनंजय रांगड़, श्रीमती अमिता अरोड़ा, श्रीमती कुसुम बडोला, श्रीमती हेमलता कोठियाल, श्रीमती रीना पाटिल, डॉ.रितेश जोशी, डॉ.राजेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवियों ने गंगा को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने की शपथ ली। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वैभव,आकाश, विजय,गोरी, आलोक, सुबोध, ऋषभ, अंशिका, राधिका, तुलसी, समीक्षा, संजना आदि उपस्थित रहे।
