उत्तराखंड,01,12,2025
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने राज्य के राजभवनों को नई पहचान देते हुए एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, देहरादून तथा नैनीताल स्थित “Raj Bhavan” (राजभवन) का नाम अब आधिकारिक रूप से “Lok Bhavan” (लोक भवन) किया गया है। यह आदेश गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या 7/10/2025 part (M&G) दिनाँक 25 नवंबर 2025 के आधार पर तथा राज्यपाल की मंजूरी से जारी किया गया है।
राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखंड की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सभी आधिकारिक उपयोगों में अब “Raj Bhavan Uttarakhand” की जगह “Lok Bhavan Uttarakhand” लिखा और बोला जाएगा। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन द्वारा हस्ताक्षरित इस महत्वपूर्ण अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद नाम परिवर्तन को लागू करने हेतु आवश्यक निर्देश सभी संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं।
यहां देखें अधिसूचना

