HamariChoupal,04,09,2025
देहरादून। नेशनल इंस्टीट्यूटशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2025 की ओवरऑल कैटेगरी की टॉप-10 रैंकिंग में इस बार भी उत्तराखंड से सिर्फ आईआईटी रुड़की ही स्थान बना पाया। आईआईटी रुड़की अपनी रैंकिंग ने एक पायदान का सुधार कर सातवां स्थान हासिल किया है। यूपीईएस को छोड़कर ग्राफिक एरा और एम्स ऋषिकेश भी ओवरऑल रैंक सुधारने में कामयाब रहे हैं। सबसे बड़ा झटका पंतनगर विश्वविद्यालय को लगा है। वह विश्वविद्यालय स्तर की टॉप-100 सूची में स्थान नहीं बना पाया, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में भी छह रैंक नीचे आ गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और रिसर्च इंस्टीट्यूट की ताजा रैंकिंग जारी की है। आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग श्रेणी में आईआईटी रुड़की लगातार चौथे साल देशभर में टॉप पर बना हुआ है। जबकि इंजीनियरिंग में आईआईटी रुड़की ने अपनी छठी रैंक को इस बार भी कायम रखा है। ओवरऑल रैकिंग में यूपीईएस देहरादून पिछली बार की तुलना में पांच पायदान नीचे 64वें स्थान पर रहा है, तो ग्राफिक एरा ने दो स्थान ऊपर 72वीं रैंक हासिल की है। एम्स ऋषिकेश ने भी एक पायदान का सुधार पर टॉप-100 में 78वां स्थान हासिल किया। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में पंतनगर विश्वविद्यालय एक मात्र संस्थान है जो इसमें जगह बनाता आया है। पिछली बार 38वीं रैंक पर रहा था, इस बार वह 44 पर पहुंच गया है। जबकि विश्वविद्यालय श्रेणी में यूपीईएस एक स्थान ऊपर खिसकर 45 और ग्राफिक एरा चार स्थान ऊपर 44वीं रैंक पर पहुंच गया है। कुल 17 श्रेणियों में जारी इस रैंकिंग में डेंटल, कॉलेज, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल डेवलमेंट में राज्य का कोई भी संस्थान जगह नहीं बना पाया। बाकी 14 श्रेणियों में सिर्फ नौ शिक्षण संस्थान ही अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। ओवरऑल टॉप-100 में उत्तराखंड संस्थान 2025 2024 2023 2022 आईआईटी रुड़की 07 08 08 07 यूपीईएस देहरादून 64 59 79 97 ग्राफिक एरा देहरादून 72 79 89 00 एम्स ऋषिकेश 78 74 86 00 विश्वविद्यालय टॉप-100 संस्थान 2025 2024 2023 2022 यूपीईएस देहरादून 45 46 52 65 ग्राफिक एरा देहरादून 48 52 55 74 पंतनगर विश्वविद्यालय 00 88 79 00 देश के ओवरऑल टॉप-10 संस्थान 1- आईआईटी मद्रास 2- आईआईएस बेंगलुरू 3- आईआईटी बॉम्बे 4- आईआईटी दिल्ली 5- आईआईटी कानपुर 6- आईआईटी खड़गपुर 7- आईआईटी रुड़की 8– एम्स दिल्ली 9- जेएनयू दिल्ली 10- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय