कुठालगेट–साई मंदिर स्लिप रोड, पहाड़ी शैली सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर राजधानी देहरादून में यातायात प्रबंधन और शहरी सौंदर्यीकरण की कई परियोजनाएं तेज़ी से धरातल पर उतर रही हैं। कुठालगेट और साई मंदिर जंक्शन पर नई स्लिप रोड, राउंडअबाउट लाइटिंग और पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। दिलाराम चौक सहित प्रमुख चौराहों को राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं और लोक कलाओं से सजाया जा रहा है, जिससे आगंतुकों को गढ़–कुमाऊं की विरासत का अनुभव हो सके।
जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए पारंपरिक शैली में चौराहों का विकास, विस्तार और सौंदर्यीकरण आगे बढ़ाया है। साथ ही, धार्मिक–सांस्कृतिक धरोहरों और राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को मुख्य मार्गों और चौराहों पर प्रदर्शित करने की पहल भी की जा रही है।

सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए 11 व्यस्त जंक्शनों पर नई ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है। महाराणा प्रताप चौक, नालापानी चौक, मोथोरावाला, आईटी पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर में लाइटें स्थापित कर दी गई हैं, जबकि प्रेमनगर चौक, सुधोवाला चौक, रांगड़वाला, धूलकोट तिराहा, सेलाकुई बाजार तिराहा और डाकपत्थर तिराहा पर कार्य शीघ्र पूरा होगा। पांच वर्षों में पहली बार प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन भी कराया गया है, जिससे सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो रहा है।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों से “अपना शहर दून” समर्पित विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां सुविधाजनक आवागमन के साथ सांस्कृतिक पहचान भी और सशक्त हो रही है।