हल्द्वानी,17,12,2025
समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत हल्द्वानी स्थित आई.जी. कुमाऊँ कैंप कार्यालय में जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीम थाल सेवा के सहयोग से झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले तथा वीरांगना सोसाइटी में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 125 गरीब एवं जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, जूते एवं मौजे वितरित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिद्धिम अग्रवाल, आई.जी. कुमाऊँ रहीं। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से गर्म कपड़े पहनाए, उन्हें जलपान कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आई.जी. ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और सहयोग की पहुंच सुनिश्चित करना सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने टीम थाल सेवा के मानवीय प्रयासों और वीरांगना सोसाइटी द्वारा बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बच्चों की वर्तमान जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार भी करते हैं।
आई.जी. अग्रवाल ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक बच्चे से उसके जीवन के लक्ष्य के बारे में संवाद किया जाएगा, ताकि उन्हें सही दिशा, आत्मविश्वास और निरंतर मार्गदर्शन मिल सके।
इस अवसर पर टीम थाल सेवा के अध्यक्ष उमंग वासुदेवा के साथ राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, स्वाति कपूर, हरित कपूर, कनिका वासुदेवा, रीना मानसेरा, सारिका मित्तल तथा वीरांगना सोसाइटी की संचालिका श्रीमती गुंजन अरोरा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलकता दिखा। यह पहल न केवल सर्दी में राहत देने वाली रही, बल्कि समाज में सेवा, संवेदना और सकारात्मक सोच का सशक्त संदेश भी छोड़ गई।
