देहरादून,03,11,2025
देहरादून/ईटानगर। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून के कक्षा 11वीं के छात्र नैतिक प्रसाद ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता (अंडर-17 वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चली, जिसमें देश भर के होनहार बॉक्सरों ने भाग लिया।
नैतिक ने फाइनल मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की और अपने कॉलेज व राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया। कई वर्षों से कोच शिखा चांद के सान्निध्य में कड़ी मेहनत कर रहे नैतिक की यह उपलब्धि उनकी लगन और प्रशिक्षण का बेहतरीन नतीजा है। कोच शिखा चांद ने नैतिक की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “नैतिक में अपार प्रतिभा है। उनकी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और ऊंचाइयां छूएंगे।”
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने नैतिक को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। कोच शिखा चांद का मार्गदर्शन सराहनीय है।” नैतिक के साथी छात्रों और परिवार ने भी उनकी इस जीत पर उत्साह व्यक्त किया।
यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न वर्गों में हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नैतिक की जीत से देहरादून के खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
