Hamarichoupal ,25,07,2025
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विवि प्रशासन ने डीएसबी परिसर के फिजिक्स प्रवक्ता प्रमोद मिश्रा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीबीसीआईडी जांच में लगी धाराओं के आधार पर की गयी है। बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी पवन कुमार मिश्रा ने नियुक्ति को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इसकी सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए थे। अब इस मामले में कुमाऊं विवि ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए प्रवक्ता प्रमोद मिश्रा को निलंबित कर दिया है। फिलहाल विवि के इस एक्शन के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
मामले के अनुसार गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी पवन कुमार मिश्रा का कहना है, कि उन्होंने कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में चार जनवरी 2005 को फिजिक्स के प्रवक्ता लिए आवेदन किया था। इसके बाद विवि की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई। बताया कि जारी की गई सूची में पीके मिश्रा नाम से दो अभ्यर्थी थे। इसकी पहली लिस्ट में वह चयनित हुए थे। लेकिन चयन के बाद भी उनको नियुकि पत्र जारी नहीं किया गया। उनका कहना है कि तीन मार्च को कार्यकारी परिषद ने पीके मिश्रा का नाम शामिल करते हुए संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस मामले को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कुमाऊं विवि को मामले से जुड़े दस्तावेज सीबीसीआईडी को सौंपने के आदेश दिए थे। जिसके बाद अब कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है।