HamariChoupal,27,08,2025
हल्द्वानी( हमारी चौपाल ) कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक आधुनिक, सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धम अग्रवाल ने “मिशन नव शिखर: नई ऊँचाईयों की ओर” नामक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की है। इस अनूठी पहल को आईजी की पाठशाला कहा जा रहा है, जहाँ परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ और जनपदीय अधिकारी अध्ययन, विश्लेषण और ठोस कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर तक के सभी अधिकारियों को अलग-अलग विषय सौंपे गए हैं। इन विषयों पर अधिकारीगण न केवल जनपद स्तर पर, बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से भी सूचनाएँ और आंकड़े जुटाएंगे। अगस्त माह के अंत तक प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जबकि अक्टूबर माह तक सभी अधिकारी अपनी विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद तैयार प्रस्तावों को एकीकृत कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को भेजा जाएगा।
नवाचार और सुधार की ओर बढ़ते कदम
अभियान के अंतर्गत 22 अहम विषयों को चिह्नित किया गया है। इनमें प्रमुख हैं – श्री कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, फॉरेंसिक क्षमताओं का विस्तार, नशा तस्करी पर अंकुश, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम, ई-मोबाइल वैन के माध्यम से जनजागरूकता, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा, दंगा नियंत्रण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, CCTV ग्रिड का निर्माण, आपदा राहत प्रबंधन, नए आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण, आतंकवाद व देशविरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण और आदि कैलाश–मानसरोवर यात्रा में सुरक्षा प्रबंधन।
जनता के साथ विश्वास की नई डगर
इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इसमें पुलिस और समाज के बीच संवाद को प्राथमिकता दी जा रही है। “मिशन संवाद” के माध्यम से गाँव-गाँव तक ई-मोबाइल वैन पहुँचाकर नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
आईजी कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धम अग्रवाल ने कहा कि “मिशन नव शिखर का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली में नवाचार लाना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना और जनता की सुरक्षा को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाना है। यह अभियान प्रदेश में पुलिसिंग की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
परंपरा से नवाचार की ओर
कुमायूँ पुलिस का यह अभिनव प्रयास न केवल अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायक होगा, बल्कि जनता के विश्वास और सहभागिता को भी बढ़ाएगा। मिशन नव शिखर निश्चित ही उत्तराखंड पुलिस की छवि को और ऊँचाई प्रदान करेगा।