HamariChoupal,22,07,2025
देहरादून(हमारी चौपाल) प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और विशेषकर गढ़वाल एवं टिहरी के सांसदों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि जब समूचा गढ़वाल मंडल आपदा की चपेट में है, तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अनिल बलूनी और महारानी विजयलक्ष्मी शाह कहां हैं
धस्माना ने कहा कि ऋषिकेश से लेकर गुप्तकाशी और बद्रीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने और सड़क धंसने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यमुनोत्री व गंगोत्री मार्गों की स्थिति भी चिंताजनक है। चारधाम यात्रा के बीच आई इन आपदाओं ने सैकड़ों संपर्क मार्गों को ध्वस्त कर दिया है, लेकिन हैरानी की बात है कि गढ़वाल के दोनों सांसदों ने एक बार भी आपदा ग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ितों का हाल जानने की जहमत नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आखिरी बार जून के पहले सप्ताह में क्षेत्र में देखे गए थे, जबकि टिहरी सांसद विजयलक्ष्मी शाह तो चुनाव के बाद बमुश्किल ही जनता के बीच नजर आई हैं। ऐसे संकट काल में जब जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच होना चाहिए, तब वे सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित हैं।
धस्माना ने चारधाम यात्रा के दौरान पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं, बद्रीनाथ मार्ग पर टेम्पो ट्रैवलर हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत और अन्य सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन दुखद घटनाओं पर भी सांसदों की चुप्पी बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कोई एक भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाकर पीड़ित परिवारों से नहीं मिला, न ही किसी राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद यह मान बैठे हैं कि उन्हें मोदी जी के नाम पर ही वोट मिलते रहेंगे, इसलिए जनता की सेवा, संघर्ष और समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं रहा।
जनता ने भाजपा को तीन बार लोकसभा में जिताया, लेकिन बदले में उन्हें बेरुखी और उपेक्षा मिली है,धस्माना ने कहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी रवैये के खिलाफ जनता को लगातार जागरूक करती रहेगी, और यह बताती रहेगी कि संकट के समय किसका साथ जनता को वास्तव में मिला और कौन सिर्फ कागज़ों में सांसद बना बैठा है।