HamariChoupal,30,07,2025
देहरादून, 30 जुलाई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत, देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म वेशधारियों पर दून पुलिस लगातार भारी पड़ रही है। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में बहरूपियों के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ रहा है।
इसी क्रम में आज, 30 जुलाई 2025 को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु-संतों और फकीरों का भेष धारण कर लोगों को धार्मिक बातों में उलझाकर बरगलाने और उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाकर पैसे व अन्य सामान की मांग करने वाले 10 फर्जी ढोंगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं में से 7 अन्य राज्यों के निवासी हैं, जो इस बात का संकेत है कि यह गोरखधंधा केवल स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि बाहर से आकर भी चलाया जा रहा था।
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से प्रमोद सिंह और उनकी पत्नी सोनी सिंह, हरदोई से अभय नाथ, बिहार के भागलपुर से दिनेश कुमार दास, हरियाणा के पानीपत से संजय और हिसार से अनिल कुमार, कर्नाटक के कोलर गोल्ड फील्ड से एन. अजीत कुमार, तथा देहरादून के क्लेमेंट टाउन से अशोक कुमार, हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला से बलवंत बाबा और अल्मोड़ा से मयंक कुमार जोशी शामिल हैं।
यह अभियान ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है जो आस्था का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। दून पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” पूरी सख्ती से जारी रहेगा।