देहरादून। जिला खनन अधिकारी देहरादून नवीन सिंह ने मंगलवार तड़के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर वे सुबह करीब 5 बजे अपने निजी वाहन से अकेले रायपुर क्षेत्र के सौडा सरोली पहुंचे, जहां पर अवैध खनन होते हुए पाया गया।
मौके पर मौजूद एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को अवैध खनन में लिप्त पाया गया, जिन्हें तत्काल सीज कर भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, खनिज भवन भोपालपानी लाया गया।
जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें सौडा सरोली क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अवैध खनन में शामिल लोग लगातार उनकी गतिविधियों पर नज़र रखते हैं, इसलिए वे इस बार सरकारी वाहन की बजाय निजी वाहन से छापेमारी पर निकले, ताकि अचानक कार्रवाई की जा सके।
नवीन सिंह ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।