Uttarakhand,25,01,2025
रुड़की(आरएनएस)।आईआईटी रुड़की में रविवार को संडेज ऑन साइकिल का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभर के किसी भी आईआईटी परिसर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम रहा, जिसने स्वस्थ भारत अभियान और संस्थान के बीच मजबूत सहयोग की शुरुआत की। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह फिटनेस सत्र से हुई, जिसमें फिटनेस विशेषज्ञ टिम्सी बेक्टर ने प्रतिभागियों को सक्रिय और ऊर्जावान रहने के गुर सिखाए। इसके बाद स्वस्थ भारत अभियान की प्रतिनिधि पंखुड़ी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एरोबिक्स और योग सत्र आयोजित हुआ, जिसमें समग्र स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न स्वरूप विशेष टी-शर्ट भी वितरित की गईं। इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रो. केके पंत ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। लगभग आठ सौ से अधिक साइकिल चालकों ने संस्थान परिसर के भीतर निर्धारित मार्ग पर दो चक्कर लगाए और करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय की। निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक और मानसिक फिटनेस को जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने परिसर को हरित बनाने के लिए साइकिल के अधिक उपयोग पर बल दिया और बताया कि प्रत्येक माह के पहले दिन परिसर में स्वेच्छा से चार पहिया वाहनों के उपयोग से बचने का संकल्प लिया गया है। यह आयोजन देशव्यापी रविवार साइकिल अभियान का हिस्सा रहा, जिसका विशेष फोकस युवा मतदाताओं पर रहा। कार्यक्रम ने फिटनेस को सामाजिक और नागरिक जागरूकता से जोड़ते हुए स्वस्थ समाज की दिशा में मजबूत संदेश दिया।
