हरिद्वार, 07,11,2025
रेनु शर्मा
हरिद्वार( हमारी चौपाल) द्वारका के शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा पत्रकारिता का समाज निर्माण या शासन, प्रशासन के बीच सेतु के साथ हाय सजक प्रहरी होने की अहम् भूमिका है | वे स्वेम् भी पत्रकारिता की प्रशस्तभूमि से हैं इसीलिये आज अपने को पत्रकारों के मध्य पाकर अपना टीवी महसुस कर रहे हैं | उनको कहा समाज के हर व्यक्ति को भी जागरूक होना पड़ेगा तभी राष्ट्र निर्माण की अवधारण धरतल पर नजर आएगी |
गौरतालाब है कि देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था एन यू जे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यक्रम का शपथ ग्रहण समारोह एवीएन अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागर में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के अध्यक्ष जग्गू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर आश्रम के मुख्य अतिथि जिलााधिकारी मयूर दीक्षित एवीएन विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र दो बल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदश्यों अध्यक्ष नरेश गुप्ता उपाध्याय राधिका नागरथ विकास कुमार झा महंत संदीप रावत कोषाध्यक्ष सचिन कुमार वरिष्ठ सचिव जोगेंद्र मावि सचिव प्रतिभा वर्मा सोमेश खत्री संगठन सचिव आशीष मिश्रा प्रचार सचिव नितिन राणा समारोह सचिव संजीव शर्मा विधि सलाहकार सुरेंद्र शर्मा एवीएन सदस्य कार्यकर्ता सदस्यों में अनिल चौधरी स्वरूप पुरी शिवांग अग्रवाल ठाकुर शैलेन्द्र सिंह संतोष कुमार कुमकुम शर्मा अनुप कुमार शमशेर बहादुर नीलम सैनी निशा शर्मा दिव्यांश शर्मा वैभव भाटिया करण खुराना विशिष्ट सिंह एवीएन गोपनियता की शपथ दिलाई | वाही मनोज कपिल डीएवी प्रधानाचार्य शांतनु मंगलेक स्केटिंग चैंपियन अवनीश प्रेमी पत्रकार स्वरूप पुरी पत्रकार अंकुर अग्रवाल रोटरी क्लब रानीपुर कल्पना गहलोत यातायत प्रबंधक के लिए अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया मौके पर जिलाअधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों को पारदर्शिता से काम करना चाहिए | उनके लेखन का समाज पर गहरा असर पड़ता है पत्रकार शासन प्रशासन के लिए भी प्रति प्रस्तुतीकरण की भूमिका का निर्वाह करते हैं एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल ने अपने संबोधन में गणेश शंकर विद्यार्थी को महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने वाला अहिंसावादी महान पत्रकार बताते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रारम्भिक अलख जगने के साथ नया आयाम दिया वही काई पत्रकारों को पत्रकरिता के पद पर चलने की प्रेरणा दी उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता और मैं के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि हर साल क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती और सम्मान समारोह मनाने की परंपरा समाज में उनके योगदान को आमजन के बीच स्मरण कराती है जो प्रशंसनीय है प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेस क्लब की अपनी पहचान है एन यू जे आई श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सहित अन्य प्रतिष्ठित संगठन प्रेस क्लब से जुड़े हैं उन्हें गर्व है कि एन यू जे आई उत्तराखंड इकै हरिद्वार के सदस्य के नाते प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यापक प्रति सेवाएँ दे रहे हैं संस्था के नि वर्तमान महामन्त्री शिव अग्रवाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन चरित्र प्रति प्रकाश डाला |
वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूती प्रदान की और पत्रकारों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया कार्यक्रम में डॉक्टर शिव शंकर जयसवाल , पंडित रामेश्वर , बालकृष्ण शास्त्री, विमल कुमार, डॉक्टर रविकांत शर्मा ,डॉक्टर प्रदीप जोशी, रामचन्द्र कनौजिया, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र नाथ गोस्वामी एडवोकेट ललित नाथ, गुलशन , श्रीमती श्वेता सहगल, प्रधानाचार्य संस्कृति स्कूल ,माधवी भट्टाचार्य कथक नृत्यांगना, इंद्र मोहन बर्थवाल ,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, समाजसेवी नेहा मलिक, जगदीश लाल पहाव, डॉ विशाल गर्ग ,पूर्व पार्षद दिनेश जोशी ,ट्रिमेन बघेल, लव शर्मा, एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी ,प्रेस क्लब महासचिव दीपक मिश्रा ,श्रमजीवी अध्यक्ष संजय आर्य महामंत्री अमित कुमार ,डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला, सुमित यशकल्याण ,पुलकित शुक्ला ,अनमोल पुंडीर ,अविक्षित रमन, विजेंद्र हर्ष ,राजेंद्र गोस्वामी , ललितेंद्र नाथ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहे |