रुद्रपुर,09,12,2025
रुद्रपुर(आरएनएस)। शादी के मात्र 12 दिन बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से दोनों पक्षों में शोक और आक्रोश है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर समय से उपचार न कराने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रम्पुरा वार्ड-24 की 24 वर्षीय सोनी, पुत्री मंगलसेन की शादी 26 नवंबर को मुरादाबाद के लाइन पार शिव विहार कॉलोनी निवासी महेश उर्फ गौतम पुत्र विजय कुमार से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, मंगलवार तड़के महेश ने फोन कर बताया कि रात करीब तीन बजे से सोनी की तबीयत बिगड़ रही है। सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे तो सोनी बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर में सुधार होने की बात कही, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से सोनी की जान गई। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि वह दो-तीन दिनों से सुबह तीन बजे स्नान कर रही थी, जिससे ठंड लगने पर तबीयत बिगड़ी। मृतका के पिता मंगलसेन और भाई अशोक ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सीओ प्रशांत कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
