देहरादून ( हमारी चौपाल)देहरादून में चौकी प्रभारी के खिलाफ अभद्रता और उनके मोबाइल फोन को तोड़ने के मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने तीन व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला तब शुरू हुआ जब जुगल किशोर नामक व्यक्ति ने गौरव धीमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गौरव को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया।
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने चौकी सर्किट हाउस पर गौरव धीमान के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि गौरव और उसके परिचितों ने रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ दिए।
जब गौरव धीमान अपनी माता इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ चौकी पर पहुंचा, तो पूछताछ के दौरान उसकी बहन काजल और अन्य परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि उन्होंने चौकी प्रभारी के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर उसे जमीन पर फेंक दिया।
इस घटना के बाद चौकी प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।