5
देहरादून,03,12,2025
विकासनगर(आरएनएस)। वकीलों की हड़ताल का असर बुधवार को ढकरनी कोर्ट परिसर, तहसील मुख्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दिखाई दिया। कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहीत किए जाने की मांग कर रहे पछुवादून बार एसोसिएशन ने दो दिन के कार्य बहिष्कार किया हुआ है। पछुवादून के वकीलों ने पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार कर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। हड़ताल से आम जनता को कई परेशानियां झेलनी पड़ी। वकीलों की हड़ताल के कारण अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ढकरानी समेत एसडीएम कोर्ट और तहसीलदार कोर्ट में वाद के सिलसिले में पहुंचे वादी दिन भर परेशान रहे।
कैंचीवाला से आए रघुवीर बिष्ट ने बताया कि उनकी जमीन संबंधी मामले में शनिवार दोपहर दो बजे एसडीएम कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन तहसील में आकर पता चला कि वकीलों की हड़ताल है। ढकरानी कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे वादी भी दिन भर परेशान रहे। वादी सुनवाई के लिए नियम समय पर कोर्ट पहुंचे, लेकिन हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। सिविल मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कांडपाल, बबीता शर्मा ने बताया कि ढकरानी कोर्ट में प्रतिदिन 40 से अधिक वादों की सुनवाई होती है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि वकीलों की समस्याओं से जुड़ी मांगों पर प्रदेश सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। बीते कई दिनों से देहरादून बार एसोसिएशन की हड़ताल के बावजूद सरकार का कोई भी नुमाइंदा वकीलों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा है। ढकरानी कोर्ट परिसर में भी पछुवादून बार एसोसिएशन की ओर से चैंबर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहीत किए जाने की मांग की जा रही है। कहा कि, सरकार वकीलों की अनदेखी कर रही है, जिससे उनमें आक्रोश है। जल्द उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तो बड़े स्तर पर कार्य बहिष्कार किया जा सकता है। प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, सचिव नितिन वर्मा, पवन सिंह नेगी, राजेश वर्मा, नरेश चौहान, अमित अग्रवाल, विपिन लखरवाल, राहुल ठाकुर, सोमेंद्र सैनी आदि शामिल रहे। सरकार को हुआ राजस्व का घाटा का हड़ताल के कारण सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा। जमीन की रजिस्ट्री कराने रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार से पहुंचे मोहन सिंह नेगी, पौड़ी के नैणीडांडा ब्लॉक से आए जयवीर पंत ने बताया कि उन्होंने सेलाकुई के भाऊवाला में जमीन ले रखी है, जिसकी मंगलवार को रजिस्ट्री होनी थी। रजिस्ट्री कराने के लिए दोनो लोग सोमवार शाम को पहुंच गए थे, लेकिन वकीलों की हड़ताल होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पाई, जबकि बुधवार को भी हड़ताल जारी है। ऐसे में गुरुवार को ही रजिस्ट्री होगी, जिसके लिए उन्हें तीन दिनो तक होटल में रहना पड़ेगा। जमीन संबंधी मामलों के अधिवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि विकासनगर के दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रति दिन 120 रजिस्ट्री होती हैं। जाहिर है मंगलवार और बुधवार को रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का घाटा हुआ।
