रुड़की(आरएनएस)। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने और उससे दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी बुधवार को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से किशोरी भी बरामद हो गई है। बाद में पुलिस ने आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब मेडिकल कराकर कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराएगी। 13 जुलाई को लक्सर कोतवाली के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे तलाश किया, तो जानकारी मिली कि क्षेत्र के ही एक युवक ने उसे बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। वहीं किशोरी को साथ लेकर गया है। इसके बाद किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ लक्सर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह चौहान, महिला सिपाही ऋतु शर्मा, सिपाही विनोद कुमार व अजीत तोमर की टीम उन दोनों को तलाश रही थी। बुधवार को टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
13