Hamarichoupal,27,08,2025
रेनू शर्मा
हरिद्वार( हमारी चौपाल) में भाजपा का सबसे बदनाम, गालीबाज पार्षद का नाम उभरकर ऊपर आया है। ये पार्षद कभी हरकी पैड़ी पर इडली बेचकर अपना पेट भरता था, लेकिन आज तमाम प्रॉपर्टी के साथ करोड़पति पार्षद है। यह अकूत कमाई अवैध कामों से हुई है। यह पार्षद तमाम अवैध धंधे में संलिप्तता हैं। अवैध तरीके से शराब के ठीये लगवाकर बिकवाना, सूखा नशा भी बिकवाना, हरकी पैड़ी पर फूल फरोशी के साथ अवैध तरीके से प्लास्टिक बिकवाना इसके प्रमुख काम है।
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले लंबे समय से हरिद्वार में राजनीति कर रहा पार्षद नेता चर्चाओं में छाया हुआ है। इसकी एक आॅडियो पूर्व पार्षद को गाली देने की खूब वायरल हो रही है। बताते हैं कि भाजपा का यह नेता पार्षद करीब 15 साल पूर्व कभी हरिद्वार में जीवन यापन करने के लिए आया था और हरकी पैड़ी पर हाथ में डब्बा लेकर इडली बेचने का काम करता था। हरकी पैड़ी पर इडली बेचते—बेचते हुए इसके पास एक गुमनाम खजाना हाथ लग, जिससे यह करोड़पति बन गया है।
सूत्र बताते है कि इडली बेचते—बेचते यह फूल फरोशी और प्लॉस्टिक की कैनी बिकवाने लगा और यही काम करते— करते अवैध कार्यो में भी संलिप्त हो गया। इसी दौरान इसकी भाजपा नेताओं से नजदीकि हो गई और सिद्धांतों वाली पार्टी में शामिल होकर फलने फूलने लगा। हरकी पैड़ी पर निगम की ओर से मिले फूल फरोशी के ठेकों के साथ छेड़खानी कराते हुए इसकी संपत्ति बढ़ती चली गई। यह नहीं रुका और फिर कब्जा कराने का माहिर बन गया।
चकरी खिलाने में भी यह माहिर है और तमाम युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर अपनी संपत्ति बढ़ा रहा है।
बताते है कि यह पार्षद अवैध धंधो के साथ कब्जा कराने का माहिर है। खड़खडी में काली मंदिर के पास एक भवन पर भी कब्जा कराया हुआ है। इसकी अकूत संपत्ति के चलते हुए इसका घमंड इतना बढ़ गया कि भोले भाले लोगों को कुछ नहीं समझता। इसका ध्येय है कि हरिद्वार से विधायक बनकर बड़े बड़े कारनामों को अंजाम दूं।