पौड़ी( हमारी चौपाल )हालिया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं की शीघ्र बहाली को प्राथमिकता बताते हुए मोटर मार्ग, विद्युत, पेयजल, पशुपालन और कृषि क्षति की भरपाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति विभाग को पर्याप्त राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने और मनरेगा के माध्यम से मरम्मत कार्य कराने पर जोर दिया।
डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वाडिया संस्थान की टीम एक सप्ताह में आपदा सर्वे के लिए पहुंचेगी। असुरक्षित स्थानों से परिवारों को विस्थापित किया जाएगा और स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों का निर्माण भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। “हमारा लक्ष्य त्वरित राहत के साथ-साथ प्रभावित परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं की सतत पूर्ति है।”
बैठक में पुलिस, लोनिवि, जल संस्थान, पर्यटन, पूर्ति, विकास और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने हर गांव तक पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों को तेज करने का संकल्प दोहराया।