21
Hamarichoupal,14,08,2025
अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद सीट भाजपा ने जीत ली है। भाजपा की हेमा गैड़ा ने कांग्रेस की सुनीता कुंजवाल को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमा लिया है।
जिला पंचायत अल्मोड़ा परिणाम मे
कुल वोट 45 पड़े।
अध्यक्ष पद पर
हेमा गैड़ा को 24,
सुनीता कुंजवाल को 20 व
सरस्वती किरौला 01 मत पड़ा।