Hamarichoupal,29,08,2025
(रेनू शर्मा )
हरिद्वार (हमारी चौपाल)राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद का कहना है कि लोग अपनी भावनाओं के लिए हमारे से जुड़ रहे हैं अभी जिला अध्यक्ष बनाए थे हमने मोहम्मद अली अंसारी नरेंद्र मोदी मंच की प्रदेश अध्यक्ष शाह गुप्ता खान जो बहुत सक्रिय रही है भारतीय जनता पार्टी में और कहीं पदों पर रहिए उन्होंने हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है और आज मुख्य दो जिला अध्यक्ष और शगुफ्ता खान जी हमारी पार्टी में आए हैं और नई सोच के साथ आए हैं ऐसे लोगों का हमने अपनी पार्टी में सबसे पहले स्वागत किया है और उसके अलावा प्रदेश में बहुत सारी आज ऐसे विषय आकर खड़े हुए हैं जो भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और ना ही कांग्रेस पार्टी पर भरोसा कर पा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने का काम किया जा रहा है और आज जो हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के साथ भरोसा जाता रहे हैं तो हम निश्चित रूप से जो देश में लोगों की भावनाएं हैं और हम उन लोगों के साथ जुड़ रहे हैं
पार्टी नहीं संगठन है क्योंकि हमें अपना भविष्य हरिद्वार जिले का भविष्य तय करना था इसलिए हमारे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी है वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हमारी पार्टी है काफी सक्रिय हो रही है और इसलिए मैं इस पार्टी में जुड़ा हूतीन दिन पहले जो अभी हमारे हरिद्वार जिले के जिला अध्यक्ष किए गए हैं और उनको लेकर भी प्रेस हुई थी कल भारतीय जनता पार्टी में बड़े-बड़े पदों पर रही शगुफ्ता खान जी ने ज्वाइन किया है और आप देखे कि अगर कोई सत्ता दल को छोड़कर आता है तो कुछ ना कुछ बात रही होगी या उनकी कोई अनदेखी हुई होगी और जितने भी प्रदेश में मुद्दे चल रहे हैं आज किसानों को लेकर महिलाओं को लेकर महिला सुरक्षा को लेकर और महिला सुरक्षा उत्तराखंड में बिल्कुल भी नहीं है आए दिन बलात्कार हो रहे हैं और जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता कोई भी बयान नहीं करते हैं आप अंकित भंडारी को ही देख लीजिए उनके केस को जैसे विप को बचाने के लिए काम किया गया और आरोपी को कैसे बचाया गया है को बचाने के लिए जादू जहर की जा रही है इन सब में भाजपा के नेता और मंत्रियों का काम है सत्ता के नशे में होकर कर यह लोग यह काम करते हैं को बचाने वाले उनके मां-बाप हैं और जो हमारी जन शक्ति पार्टी है हर जाति धर्म के लोग जुड़े हुए हैं और जाति धर्म से ऊपर खड़े रहेंगे और आने वाले समय में सड़कों पर हर समस्या को लेकर मिलेंगे बेटी बचाओ और बेटी बचाओ का नारा यह लोग शुरू से देते आए हैं भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष नेता ने अपनी बेटी का बलात्कार कराया था जो उनका जिस तरह से मिटाने का काम किया गया है कि वह लोग जेल में है नाम आने चाहिए थे सबको पता था सब जानते हैं उसमें कितने नेता शामिल थे सब सबूत को छुपाने का काम किया गया इन लोगों के हाथ में सकता है यह लोग कुछ भी कर सकते हैं यह सत्ता के नशे में चूर है बेटी बचाओ और बेटी बचाओ सिर्फ नारा मात्र है यह खुद भक्षक बने हुए हैं