2
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रैक पहली बार 20 घंटे 20 मिनट तक बंद रहा। मंगलवार शाम करीब सात बजे पहाड़ से बोल्डर और मलबा गिरने के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया था। मलबे की सफाई के बाद बुधवार को दोपहर 3:20 बजे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हुआ। ट्रैक बंद होने के दौरान हरिद्वार-देहरादून के बीच चलने वाली 44 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान ट्रैक खुलने में देरी के कारण 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया।