उत्तराखंड,12,10,2025
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रोशनाबाद क्षेत्र में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के गंभीर मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, रोशनाबाद के एक गाँव में एक साल पहले आशीष कुमार से विवाह करने वाली विवाहिता भारती को 11 अक्टूबर 2025 को कथित तौर पर ससुराल पक्ष—पति आशीष कुमार, ससुर विजय पाल, सास, नन्द और जेठ—ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीड़िता 80% तक झुलस गई है और गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।
पीड़िता की बहन द्वारा आयोग को दी गई शिकायत के अनुसार, शादी के शुरुआती महीनों के बाद भारती को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। पिता ने शिकायती पत्र में बताया कि 24 सितंबर 2025 को भारती की बेटी के जन्म के बाद यह अत्याचार और बढ़ गया, जिसमें मारपीट और जान से मारने की धमकी भी शामिल थी।
इस निंदनीय घटना पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत निंदनीय और मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। किसी भी कीमत पर आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।”
उन्होंने हरिद्वार पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मामले की उच्चस्तरीय और गंभीर जांच की जाए और यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय की कसौटी बने। एसओ सिडकुल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।