2
हरिद्वार,03,12,2025
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने उसकी नाबालिग पुत्री के लापता होने और उसे बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री 29 नवंबर को रोजाना की तरह स्कूल गई थी। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने स्कूल आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की पर उसका कोई पता नही चल पाया। तलाश के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
