देहरादून,hamarichoupal,09,02,2023
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चेकिंग तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में एस पी क्राइम देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ANTF टीम द्वारा थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत स्थित ऐलन कोचिंग सेंटर के करीब 60 छात्र छात्राओं के मध्य नशा मुक्ति व नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर व्याख्यान दिया गया व नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गयी ।
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 विनोद सिंह राणा, ANTF देहरादून
2-म0उ0नि0 प्रेरणा चौधरी,ANTF
3- आरक्षी गौरव चौधरी, ANTF
4-म0कानि0 कविता रावत, ANTF