Friday , November 22 2024

बाइक रैली से किया भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित

अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाईक रैली का आयोजन किया गया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों व गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गयी। इसके उपरान्त सीओ अल्मोड़ा द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल से मतदाता जागरुकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर, पांडेखोला बाई पास से होते हुए लोअर माल रोड, बेस तिनाराधार, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई। बाइक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक करना था, रैली के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आश्वस्त किया गया कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें। बाइक रैली में सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक एलआईयू अल्मोड़ा कमल कुमार पाठक, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक दूरसंचार अल्मोड़ा उमाशंकर पाण्डे, यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, प्रभारी मीडिया सेल पीआरओ सुनील धानिक, जिला समन्वयक स्वीप विनोद राठौर, राजेश मठपाल सहित अल्मोड़ा पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …