HamariChoupal,18,07,2025
बागेश्वर। पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पुलिस सतर्क हो गई है। शराब के तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दो लाख की अवैध शराब पकड़ी है। 20 पेटी शराब व एक पेटी बियर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनाव में गांवों तक शराब पहुंचने की आशंका प्रबल रहती है। इससे चुनाव के दौरान अशांति आदि हो सकती है। इसपर पुलिस प्रभावी अंकुश लगा रही है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। कोताल कैलाश नेगी के नेतृत्व में चेकिंग कर रही पुलिस ने आरे पुल के पास से हर्षित सिंह पुत्र बिशन सिंह नेगी निवासी तहसील रोड तथा संजय उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश निवासी नुमाईशखेत के पास से 20 पेटी शराब और दो पेटी बियर बरामद की है। इस शराब को दोनों कार में ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।