HamariChoupal,18,07,2025
पौड़ी गढ़वाल। कांवड़ मेले के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को नीलकंठ यात्रा मार्ग का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में साफ़-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस प्रबंधन सहित तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
समन्वयित व्यवस्थाएं
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। कहीं भी कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। नीलकंठ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु सभी विभागों में मजबूत समन्वय स्थापित किया गया है।
स्वास्थ्य एवं सुरक्षा
निरीक्षण के दौरान पीपलकोटी–दियूली पार्किंग, पुलिस चेक पोस्ट, भंडारों और मेडिकल रिलीफ प्वाइंट का जायज़ा लिया गया। डीएम ने भंडारा संचालकों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। दवाओं की गुणवत्ता परखी गई और डॉक्टरों की ठहरने की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली गई। उन्होंने शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण कर जिला पंचायत को नियमित सफाई और जल उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली आपूर्ति और सीसीटीवी निगरानी
बिजली कटौती की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि शटडाउन की सूचना पूर्व में दें और उसे समयबद्ध तरीके से निष्पादित करें। मेला कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र और वॉकी-टॉकी संचार प्रणाली की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग भी भीड़ प्रबंधन में प्रभावी भूमिका निभा रहा है — अब तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है।
स्थायी सुविधाओं की योजना
डीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के बाद स्थायी सुविधा केंद्र की योजना तैयार करें, जिसका उपयोग आगामी कुंभ और कांवड़ मेलों में किया जा सके। यात्रियों से संवाद कर उन्हें फल और जूस वितरित किए गए तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया गया।
निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, पौड़ी रेखा आर्य, क्षेत्राधिकारी तुषार सिंह बोरा, अनुज कुमार, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय, तहसीलदार वैभव जोशी, तथा ईओ नगर पंचायत अंकित राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी का संदेश स्पष्ट है: यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कोई भी कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।