HamariChoupal,17,07,2025
हरिद्वार(आरएनएस)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम के मुख्य संयोजन एवं बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संशाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर अपनी पूर्ण कर्मठता से कांवडियों को डूबने से बचाने के लिये अपनी सम्पूर्ण शक्ति झोंक दी जिसकी कांवडियों/श्रद्धालुओं/यात्रियों