HamariChoupal,11,07,2025
हरिद्वार(आरएनएस)। डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी, बैरागी कैंप और सीसीआर क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से और पूरी जिम्मेदारी के साथ की जाएं। उन्होंने बैरागी कैंप में बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर जल निगम व जल संस्थान के अभियंताओं को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल पर पेयजल की समुचित आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि स्टैंड पोस्ट पर जल निकासी की सही व्यवस्था हो, जिससे पानी इकट्ठा न हो और फिसलन जैसी स्थिति न बने। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को हिदायत दी कि कांवड़ पटरी मार्ग और सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो।