hamarichoupal,07,07,2025
उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड पुरोला के कमल सिराईं और रामा सिराईं के आठ गांवों ने आपसी सहमति से प्रधानों को निर्विरोध चुन लिया है। पंचायत चुनाव के बीच नेत्री गांव से जगदीश, ग्राम सभा सौंदाड़ी से काजल राणा, श्रीकोट से अरुणा सरियाल, मठ से दशरथी राणा, कुमोला से धर्मेन्द्र सिंह राणा, कण्डियाल गांव से कविता ज़्याडा स्यालुका से कृष्ण सिंह, लमकोटी से बलवंत पंवार सर्वसम्मति से ग्राम सभा में प्रधान चुने गए। इस निर्विरोध निर्वाचन पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। ग्रामीण राजपाल पंवार, महेश बुटोला, मनमोहन राणा, जयेन्द्र रावत, मदन नेगी, अरविंद पंवार आदि ने कहा कि यह आपसी सहमति गांव के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम है। निर्विरोध चुने गए प्रधानों ने भी गांव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और कहा है कि वे सभी ग्रामीणों को साथ लेकर गांव के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे।