काशीपुर(आरएनएस)। शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप चौक पर मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। महासभा के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप ने हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। उनके साहस के चलते ही मेवाड़ सदैव अजेय रहा। सूर्य प्रताप चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कई युद्ध के दौरान सूखे घास की रोटी तक खाई, लेकिन मुगलों की आधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने देश के युवाओं से ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने महाराणा के घोड़े चेतक का भी जिक्र किया और कई किस्से बताए। कार्यक्रम के बाद मिष्ठान व शर्बत वितरण किया गया। यहां मेयर दीपक बाली, प्रमोद सिंह तोमर, एएसपी अभय सिंह, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, मानवेंद्र मानस, ठा. विपिन चौहान, अरविंद राणा, अमित सिंह, संजय रावल, सुरेंद्र सिंह जीना, विमल गुड़िया, डॉ. यशपाल सिंह रावत, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, रवि सिंह ढींगरा, सीमा चौहान, गीता चौहान आदि मौजूद रहे।
क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
4
previous post