मुजफ्फरनगर। कोतवाली बुढ़ाना पुलिस मुठभेड़ में गैंगरेप व हत्या के आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसी के साथ कोतवाली प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आनंद देव मिश्रा की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई है। मेरठ करनाल हाईवे के पास पुलिस मुठभेड़ में दीपक निवासी गांव मंढियाई थाना सरधना जिला मेरठ दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, खोखा और मृतक लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। घायल दीपक का एक साथी शुभम भी 24 घंटे पूर्व मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, जबकि जीजा आशीष को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पीड़िता के शव के जले अवशेष सरधना के जंगल से बरामद किए गए थे। शुभम और दीपक ने मृतका के जीजा आशीष के संग मिलकर उसकी हत्या की वारदात को गैंगरेप के बाद अंजाम दिया था।
उत्तरप्रदेश : गैंगरेप और हत्या कर तीसरा आरोपी मुठभेड़ में घायल
3