नई टिहरी,13,02,2022,Hamari Choupal
विधानसभा चुनाव मतदान के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 951 पोलिंग बुथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव व एसएसपी नवनीत सिंह ने ब्रीफ करते हुये कहा कि निष्पक्ष मतदान में अहम भूमिका निभायें। लोकतंत्र के इस पर्व को पूरी निष्ठा से पूरा करें। जनपद में 951 पोलिंग बुथों के लिए बीते दिवस जहां 463 पार्टियों को रवाना किया गया था, वहीं रविवार को शेष 488 पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने महिला मतदाताओं को शत -प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने और महिलाओं में आत्मबल के विकास के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए चुनावी राज्यों को अपने राज्यों की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी बूथ बनाए जाने कहा कहा गया। जिसके तहत विधानसभाओं के सभी 6 सखी बुथों पर भी पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं। सखी बुथों पर पोलिंग पार्टी लेकर सभी मतदाता महिलायें होंगी। विधानसभा क्षेत्र नई टिहरी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी, विधानसभा देवप्रयाग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवप्रयाग, विधानसभा क्षेत्र घनसाली में राजकीय इंटर कॉलेज बहेड़ा, विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर में स्वर्गीय ठाकुर किशोर सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव तथा विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ को सखी बूथ बनाया गया है।