हरिद्वार(आरएनएस)। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को योगगुरु रामदेव ने भारतीय सेना के हौसले और पराक्रम की जमकर सराहना की। मीडिया से बातचीत में योगगुरु ने कहा कि वक्त आ गया है कि जल, थल और नभ सेनाएं मिलकर पाकिस्तान की ऐसी कमर तोड़ें कि वो भारत पर हमला करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के साथ ही भारतीय सेना पीओके को भारत में मिलाए। बलूचिस्तान, पखदून में जो पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह के सर उठ रहे हैं, उन्हें दूरदर्शिता के साथ सपोर्ट करना चाहिए। समय आ गया है कि लाहौर और कराची में तिरंगा फहराया जाए और आतंकियों को सपोर्ट करने वालों को भी न बख्शा जाए।
अब समय आ गया है कि लाहौर और कराची में तिरंगा फहराया जाए: योगगुरु रामदेव
14
previous post