रुड़की,07,02,2022,Hamaei Choupal
ससुराल पहुंचने पर दुल्हन गहने, कपड़े, दहेज में मिली बाइक लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। ससुराल वालों को जब इसकी भनक लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की बारात रविवार को गंगनहर थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। रविवार को ही रात करीब नौ बजे बारात दुल्हन को लेकर लौटी। सभी मेहमानों को खाना खिलाया गया। उसके बाद सभी लोग सोने के लिए चले गए। दुल्हन ने पहले ही अपने प्रेमी के साथ ससुराल से फरार होने की योजना बना रखी थी। वह अपने गहने, कपड़े दहेज में मिली मोटरसाइकिल को लेकर बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ मौके से फरार हो गई। इस दौरान घर की एक बुजुर्ग महिला ने उसे देख लिया। लेकिन वह उसे भी धक्का देकर निकल गई। जिसके बाद वहां पर शोर मचा। लोगों ने दुल्हन की तलाश शुरू की तो पता चला कि जिस युवक के साथ वह फरार हुई है वह उसका पूर्व प्रेमी था। यह भी मामला सामने आया है कि प्रेमी की भी छह माह पूर्व शादी हो चुकी है। पीड़ित परिजन सोमवार को कोतवाली पहुंचे तथा उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर दुल्हन के अपहरण किए जाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।