हरिद्वार,05,02,2022,Hamari Choupal
बसंत पंचमी के अवसर पर अखण्ड परशुराम अखाडे़ के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कौशिक के संयुक्त संयोजन में पुराना रानीपुर मोड़ स्थित परशुराम चौक पर हवन पूजन एवं शंखनाद कर लोक कल्याण की कामना की गयी। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि विद्या व ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट हो जाता है और जीवन में ज्ञान का प्रकाश होने से प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। गौरव कौशिक ने कहा कि विद्या से मनुष्य धन तो कमा सकता है।
लेकिन धन से विद्या प्राप्त नहीं की जा सकती है। विद्या केवल कठिन परिश्रम से ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर सनातन संस्कृति को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। युवा वर्ग के जीवन को बचाने के उद्देश्य से नशे के कुप्रभाव के प्रति समाज को जागरूक किया जाएगा। भगवान परशुराम ने हमेशा ही मनुष्य कल्याण में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में उन्नति पानी है तो विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करें। इस अवसर पर विनोद मिश्रा, अमित शर्मा, विकास तिवारी, प्रशांत शर्मा आदि ने पूजन में हिस्सा लिया।