देहरादून,04,02,2022,Hamari Choupal
उत्तराखंड में शुक्रवार को सबसे कम 1183 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, कोरोना संक्रमितों की मौत पर फिलहाल अंकुश लगता नहीं दिख रहा। बीते 24 घंटे में भी 15 संक्रमित कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 20 हजार 979 व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें 5.64 फीसद की दर से 1183 नए संक्रमित पाए गए। इससे पहले गुरुवार को 1618 नए मामले पाए गए थे और संक्रमण दर 6.30 फीसद रही। इस तरह संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिल रही है। संक्रमण के मुकाबले अब स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को 4186 व्यक्ति कोरोना स्वस्थ हो गए और रिकवरी रेट भी बढ़कर 71 फीसद पार कर गया है। हालांकि, मौत के आंकड़ों पर भी अंकुश लगना जरूरी है। गुरुवार को 07 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गई थी और एक दिन बाद यह आंकड़ा 15 पर पहुंच गया।
जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में 163 कोरोना संक्रमित व्यक्ति दम तोड़ चुके हैं। 17 जनवरी के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जब किसी संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु न हुई है। वहीं, 21 जनवरी के बाद से संक्रमितों की मृत्यु की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
जिलावार आंकड़ा : देहरादून 369, रुद्रप्रयाग 104, अल्मोड़ा 125, चमोली 94, ऊधमसिंहनगर 87, पौड़ी 77, हरिद्वार 73, नैनीताल 62, पिथौरागढ़ 52, उत्तरकाशी 48, चंपावत 44, टिहरी 43, बागेश्वर 05 मामले आए।
प्रदेश में सक्रिय केस : उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 20 हजार 715 हैं। जिलों की बता करें तो देहरादून में सबसे अधिक 10209 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1176, हरिद्वार में 2535, पौड़ी में 2340 और ऊधमसिंह नगर में 545 सक्रिय केस हैं।