Thursday , November 21 2024

महाराष्ट्र : 12 टन चावल जब्त, 3 गिरफ्तार , 3

 फरार 31 जनवरी 2022 चाँदनी पाठक महाराष्ट्र (ब्युरो हमारी चौपाल) महाराष्ट्र, नागपुर

 

शहर में राशन अनाज की कालाबाजारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर नागपुर के यशोधरा नगर इलाके में अपराध शाखा पुलिस की यूनिट-5 ने शनिवार की रात में एक आरोपी के घर में छापेमारी कर करीब 12 टन राशन अनाज का चावल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा, जबकि 3 आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से राशन अनाज का चावल व ट्रक सहित 14 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है, जिसमें चावल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई गई है।

और कारोबारी भी धंधे में लिप्त  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि यशोदा नगर के वनदेवी नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मकान के अंदर राशन अनाज की कालाबाजारी हो रही है। इस कारोबार में कई आरोपी लिप्त हैं और यह कारोबार कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है। सूचना के आधार पर यूनिट-5 के दस्ते ने आरोपी इरशाद शेख के मकान पर छापेमारी कर करीब 12 टन चावल जब्त किया। यह माल राशन अनाज का बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी इरशाद शेख जुम्मन शेख (35) वनदेवी नगर, झोपड़पट्टी, यशोधरा नगर, तहसीन अंसारी मोहम्मद यासिन (34) हमीद नगर, 7वीं गली, यशोधरा नगर और वाहिद अंसारी यासीन अंसारी 28 माजरी रेलवे क्रॉसिंग के पास यशोधरा नगर नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया। अकिब मलिक राइलउद्दीन मलिक (23) ताज नगर टेका, पंचशील रोड, नागपुर व कैफ मलिक हसीन अहमद और युसूफ फरार हो गए।

मामला हुआ दर्ज  गिरफ्तार आरोपियों से 3 मोबाइल फोन, 12 टन चावल, ट्रक (क्र. एम.एच.40. बी. जी.8540) जब्त किया गया है। आरोपियों पर यशोधरा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त चिन्मय पंडित, सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में करवाई की गई। यूनिट-5 के निरीक्षक एम सालुंखे व सहयोगियों ने करवाई की।

About admin

Check Also

हेल्थ : चॉकलेट खाने वाले सावधान ! सेहत की बैंड बजा सकता है आपका ये फेवरेट फूड, रिसर्च का खुलासा सुन रह जाएंगे दंग

अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. आपके लिए बुरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *