28,01,2022,Hamari Choupal
विकासनगर। कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों से विकास का जो सूखा सहसपुर में पड़ा हुआ है, उस सूखे का अंत कर सहसपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। सहसपुर में सरकारी स्तर पर एजुकेशन का हब बनाया जायेगा। जिससे गरीब परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा और उच्च तकनीकि शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
शुक्रवार को सेलाकुई में कार्यकर्ताओं और मांडूवाला में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इस सीट पर कब्जा तो जमाया। लेकिन क्षेत्र के विकास को ठप कर दिया। कहा कि सेलाकुई में अस्सी हजार की आबादी है। लेकिन अस्सी हजार की आबादी पर एक अस्पताल तक नहीं है। कंपनियों और हाईवे पर होने वाले दुर्घटना के मरीजों के लिए रेफर सेंटर तक नहीं हैं। देहरादून ले जाते समय मरीज रास्ते में दम तोड देते हैं। सरकारी स्तर पर पीजी कालेज, मेडिकल कालेज, तकनीकि कालेज तक नहीं हैं। कहा कि पछुवादून की जनता के जीवन में जहर घोलने वाला शीशमबाड़ा कूड़ा घर और शंकरपुर में प्रस्तावित पशु शवदाह गृह भाजपा के विधायक की क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि सहसपुर की जनता हमेशा याद रखेगी।
कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो पंद्रह साल के सूखे को समाप्त कर सहसपुर में चारों ओर विकास दिखेगा। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रात दिन काम करने का आह्वान किया। कहा कि ढाई सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी परीक्षा है, जिसको जीतना होगा। कहा कि कांग्रेस को मौका मिला है तो रातदिन एक कर दो। इस मैके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मेघ सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रजनीश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कुमार, सुनील पंत, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र डबराल, आलोक पंत, आमोद शर्मा, अनुज शर्मा, कमलसिंह, मोहन नौटियाल, अमिताभ शर्मा, कालू सिंह, तिलकसिंह, नंदलाल, रमेश कोठारी, प्रवेश तिवारी आदि शामिल रहे।