देहरादून, 25 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल) प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने आज कांग्रेस भवन से घंटाघर तक एक कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से तत्काल कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक पाकिस्तान की इस तरह की बर्बरता को कब तक सहन करते रहेंगे? उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस बार निर्णायक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दुश्मन इस प्रकार के घृणित कृत्यों को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे।
रौतेला ने केंद्र सरकार के आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो सका है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि यदि आज इंदिरा गांधी होतीं तो देश को यह दिन नहीं देखने पड़ते। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है, तो फिर डर किस बात का? पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वे बहाने बनाकर देश की जनता को गुमराह न करें, बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से दें।
उन्होंने इस संवेदनशील मामले में भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी की भी आलोचना की और कहा कि देश की जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब यह असहनीय हो गया है। उन्होंने मांग की कि इस बात की गहन जांच की जाए कि आतंकवादी हमारी सीमाओं में कैसे घुस गए। उन्होंने सवाल उठाया कि हम कब तक आतंकवादियों के शिकार होते रहेंगे?
कैंडल मार्च में महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला ढोडियाल थापा, उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, पार्षद संगीता गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अनुराधा तिवारी, सुशीला शर्मा, पार्षद कोमल बोहरा, दीपा चौहान, देवेंद्र कौर, प्रदेश सचिव इमराना, सविता सोनकर, निर्मला देवी, अंजू भारती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च
8