देहरादून,25अप्रैल 2025(हमारी चौपाल) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक सादे समारोह में श्री धामी ने स्व. बहुगुणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा एक प्रखर राष्ट्रवादी, कुशल प्रशासक और जननेता थे, जिनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और उनके आदर्श आज भी प्रेरणा स्रोत हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्व. बहुगुणा के विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।