देहरादून, 24 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल) आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक विकासनगर, श्रीमती रेनू लोहानी ने कोतवाली विकासनगर में टैक्सी, बस, ट्रक, टेम्पो, ई-रिक्शा यूनियनों और व्यापार मंडल विकासनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान, आगामी चारधाम यात्रा को शांतिपूर्वक और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक विकासनगर ने टैक्सी, बस, ट्रक, टेम्पो और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति से बचने के लिए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने, अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहन खड़े न करने और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस दौरान सुझाव दिया कि दिन के समय बाजार में वाहनों से माल की लोडिंग और अनलोडिंग न की जाए। इसके अतिरिक्त, ई-रिक्शा चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन न करने और केवल निर्धारित रूटों पर ही चलाने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक विकासनगर ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन में अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के সম্মিলিত प्रयासों से ही यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सकता है।
चारधाम यात्रा की तैयारी: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
6