देहरादून,22अप्रैल 2025(हमारी चौपाल ) दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस काउंसिल और श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 मई 2025 को ‘दिव्यांग सेवा महाकुंभ’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महाशिविर देहरादून के करजन रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ चिकित्सक और समाजसेवी जुटेंगे।
तीन दिवसीय इस शिविर में कृत्रिम हाथ और पैर लगाए जाएंगे, जिनसे दिव्यांगजनों को नई ज़िंदगी की राह मिलेगी। जिन बच्चों की सुनने की क्षमता शून्य है, उनके लिए कोक्लियर इंप्लांट की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन, बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, हड्डियों व अन्य रोगों की जांच और परामर्श भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।
11 मई को आम जनता के लिए भी स्वास्थ्य शिविर
शिविर का द्वितीय दिवस (11 मई) आम नागरिकों के लिए समर्पित होगा, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाइयों का वितरण तथा आवश्यक जांचें मुफ्त में की जाएंगी। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला यह शिविर जनसामान्य के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी देगा।
750 से अधिक रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण अब भी जारी
इस महाकुंभ को लेकर उत्साह का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 750 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। साथ ही अभी भी पंजीकरण जारी हैं, जिससे यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और तेज़ी से बढ़ने की संभावना है।
हर उम्र के लिए विशेष व्यवस्था
60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, तो वहीं छोटे बच्चों को भी विशेष चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। शिविर में बाहर से आने वाले दिव्यांगजनों के ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है।
40 से अधिक राज्यों के खिलाड़ी होंगे सम्मानित
शिविर के अंतर्गत एक विशेष सत्र में ऐसे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों और दिव्यांग प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज में मिसाल कायम की है। आयोजन समिति के अनुसार देशभर से 40 से अधिक राज्यों के खिलाड़ी इस मंच का हिस्सा बनेंगे।
प्रथम श्वास फाउंडेशन की तीसरी पहल
फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिन्दल ने बताया कि यह दिव्यांग सेवा महाकुंभ संस्था की तीसरी कड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार का शिविर पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यापक और व्यवस्थित होगा, ताकि कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति पीछे न रह जाए।
आयोजन समिति में सम्मिलित हैं
अनामिका जिन्दल, वृंदा मित्तल, प्रदीप गर्ग, संजय गर्ग, सुनील अग्रवाल, डॉ. एस. माल, गॉर्डन पुंडीर, रजनी शर्मा, नवोनित गुप्ता, डॉ. सतीश मलिक, डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. हर्ष हडलान, काजल, मोनिका कॉलिन, प्रिय गुलाटी सहित अनेक गणमान्य जन।
पंजीकरण के लिए संपर्क करें –
अनामिका जिन्दल – 7534840064
वृंदा मित्तल – 9897904633
प्रदीप गर्ग – 7055201525