बागेश्वर,17,01,2022,Hamari Choupal
लोहाघाट पुलिस ने बाराकोट में बर्दाखान के पास अल्मोड़ा की ओर से लाई जा रही 30 पेटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रह है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब को जिले में डंप करने की प्लानिंग चल रही थी। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार रात एसओजी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान ढोलड़ुंगा बैंड बर्दाखान के पास से बोलेरो यूके 01-ए-6168 की तलाशी ली गई। वाहन से 30 पेटियों में 156 बोतल ह्विस्की, 84 बोतल रम, 480 पव्वे रम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए अल्मोड़ा जिले के भनोली कस्बे के डुंगरा गांव निवासी शंकर सिंह बिष्ट और हरीश राम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी शराब को विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में ला रहे थे।