Thursday , November 21 2024

उत्तरप्रदेश : कांग्रेस के 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सभी जाति और वर्ग का पूरा ख्याल

ज्यादातर नौजवानों को  कांग्रेस ने बनाया है प्रत्याशी
पहली प्रतिज्ञा पूरी करते हुए 40त्न टिकट नारी शक्ति को,125 में 50 महिला प्रत्याशी

लखनऊ, 13 जनवरी(आरएनएस)

 

उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर टिकट घोषित करने में तो बाजी मार ली है उसके साथ साथ सभी जाति और वर्ग के लोगों का भी ख्याल रखा गया है
डिजिटल मीडिया इंचार्ज/प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी ने जो प्रतिज्ञा ली थी कि हम 40त्न राजनीतिक हिस्सेदारी महिलाओं को देंगे उसी के तहत 125 सीटों में 50 टिकट नारी शक्ति को दिए गए हैं
उसके साथ-साथ  125 प्रत्याशियों में 88 प्रत्याशियों को पहली बार टिकट मिला है, और दूसरी बार चुनाव लडऩे वाले 15 प्रत्याशियों को दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिला है , कांग्रेस ने 10 ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो तीसरी बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं
और 7 लोगो चौथी बार चुनाव लड़ेंगे जो विधायक /रूरुष्ट भी रह चुके हैं, 3 प्रत्याशी 5 वीं बार चुनाव लड़ेंगे, और 1 प्रत्याशी प्रदीप माथुर जो इससे पहले 6 बार चुनाव लड़ें जिसमें 4 बार विधायक रहकर नेता विधानमंडल कांग्रेस भी रहें हैं इस बार मथुरा विधानसभा से किस्मत आजमाएंगे,

125 प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा 33 दलित वर्ग के लोगों टिकट दिया गया है, और 18 ब्राह्मणों को टिकट दिया है और ह्रक्चष्ट वर्ग के 23 प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, 20 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट मिला है जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं, 3 सिख और ठाकुर वर्ग में 14 प्रत्याशी व वैश्य समाज के 10 लोगों को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की पहल की है
रामपुर स्वार सीट से नवाब खानदान के हैदर अली खान को प्रत्याशी बनाया है
अभिनेत्री अर्चना गौतम- को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर सुरक्षित से प्रत्याशी बनाया है  और कांग्रेस से दो बार सांसद रहे सुरेंद्र गोयल के बेटे सुशांत गोयल को गाजियाबाद ,पंखुड़ी पाठक को नोयडा से
मनोज चौधरी को जेवर से जो कि एयरपोर्ट किसान आंदोलने के नेता हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर को मथुरा से प्रत्याशी घोषित किया है जो सातवीं बार चुनाव लड़ेंगें,इससे 6 चुनाव लड़े जिसमें 4 बार जीते और 2 हार चुके हैं,
? पहली बार के प्रमुख प्रत्याशी
अंशू अवस्थी ने बताया कि
पश्चिम उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद बंसल, मनोज दीक्षित कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष ,किसानों को लेकर आंदोलन किए जेल भी गई को प्रत्याशी बनाया है,जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह बदायूं से ,
मीरगंज बरेली के नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद इलियास और आशाकर्मी पूनम पांडे जिनका आंदोलन में हाथ तोड़ दिया गया था शाहजहांपुर से लड़ रही हैं,
रितु सिंह को मोहममदी खीरी से प्रत्याशी बनाया है जिनकी पंचायत चुनाव में साड़ी खींची गई थी, उन्नाव रेप पीडि़ता की मां आशा सिंह को पहली बार लड़ाया जा रहा है,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी को मोहनलालगंज से लड़ाया जा रहा है पहली बार लड़ रही हैं पांच बार पार्षद रही हैं।
पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रजलाल खावरी की पत्नी उर्मिला खाबरी उरई से कांग्रेस की प्रत्याशी बनाई गईं हैं। सहला अहरारी पूर्वांचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष- रामपुर कारखाना से लड़ेंगीं,कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह चौथी बार देवरिया के रुद्रपुर से प्रत्याशी घोषित किया है
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र को भाटपार रानी से पहली बार लड़ाया जा रहा है
उम्भा में 11 आदिवासियों के नरसंहार के समय लड़ाई लडऩे वाले रामराज गौंड को ओबरा के कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर एक संदेश दिया है
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे पहली बार महाराजपुर से प्रत्याशी बनाया है, नगीना सुरक्षित से हरनिता राजीव यादव- इनकी सास मायावती सरकार में केबीनेट मंत्री रहीं हैं

About admin

Check Also

मुसीबत का सबब बना गड्ढायुक्त सड़कों पर बरसाती पानी

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर और आसपास की हर सड़क न सिर्फ गड्ढायुक्त है, बल्कि बरसात में गड्ढों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *