विकासनगर,13,01,2022,Hamari Choupal
सहसपुर विधानसभा पिछले पंद्रह वर्षों में विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गया है। भाजपा के विधायकों की पंद्रह सालों की यदि कोई उपलब्धि है तो शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के नाम पर कूड़ाघर स्थापित कर सहसपुर की जनता के जीवन में जहर घोलना है। यह बात कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव संचालन समिति के कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने कही। पर्वतीय जनकल्याण समिति के सेलाकुई स्थति कार्यालय में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायकों की एक और उपलब्धि क्षेत्र में दर्ज होने की तैयारी में है। जिसमें सेलाकुई में सारना नदी पर पशु शवदाह गृह बनवाकर सहसपुर क्षेत्र के लोगों के जीवन को बर्बाद करना है। कहा कि उनकी प्राथमिकता शीशमबाड़ा प्लांट को हटाना, शवदाहगृह को निरस्त कराना रहेगी। इसके अलावा सेलाकुई में सरकारी स्तर पर उच्च शिक्षा का आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खोलना, मेडिकल कालेज की स्थापना करवाना, सहसपुर क्षेत्र में पेयजल के संकट को दूर करवाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में स्थानीय युवाओं को सत्तर प्रतिशत रोजगार दिलाना, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर औद्योगिक इकाइयों में युवाओं की सीधी भर्ती करवाना है। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का ठेकेदार शोषण न कर सकें। सहसपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक जोशी, उपाध्यक्ष सैनसिंह रावत, सचिव रणवीर सिंह रावत, सहसचिव पुरुषोत्तम बिष्ट, मंत्री विनोद रावत, सलाहकार उमेश जोशी, सदस्य गुलदीप नेगी, गोपाल रावत, परमजीत नेगी आदि मौजूद रहे।