प्रयागराज/देहरादून,25जनवरी2025(आरएनएस)आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 20 पुलिस अधिकारियों की एक अध्ययन टीम को प्रयागराज भेजा जा रहा है, जिसका उद्देश्य महाकुंभ में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।
श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा भेजे जा रहे अधिकारियों की यह टीम तीन चरणों में प्रयागराज का दौरा करेगी, जहां वे सुरक्षा उपायों और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन करेंगे। इस टीम में छह पुलिस अधिकारियों का पहला समूह 26 जनवरी से 01 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में तैनात होगा।

इससे पहले भुवनेश्वर में आयोजित DGsP/IGSP कॉन्फ्रेंस-2024 के दौरान भी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे। पुलिस महानिदेशक ने ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे महाकुंभ की अभिन्यास योजना, स्नान मार्गों, यातायात प्रबंधन और पुलिस व्यवस्था का विस्तृत अध्ययन करें।
इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर उत्तराखंड SDRF की 01 कम्पनी (90 पुलिसकर्मी) भी भेजी गई है, जो प्रमुख स्नान घाटों पर तैनात की जाएगी। इन पुलिसकर्मियों को चैलेंजिंग स्नान घाटों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, फायर सर्विस से 15 फायर चालक और पुलिस दूरसंचार से 60 पुलिसकर्मियों की दक्ष टीम भी पहले ही भेजी जा चुकी है।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा और इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मदद मिलेगी।